Gk के महत्वपूर्ण प्रश्न सभी परीक्षा में उपयोगी
Gk के महत्वपूर्ण प्रश्न (1) Q गंगा को राष्ट्रीय नदी कब घोषित किया गया । Ans. 4 नवंबर 2008 (2) Q. गंगा उत्सव 2020 का वर्चुअल आयोजन किसने किया। Ans. जल शक्ति मंत्रालय और राष्ट्रीय स्वच्छ मिशन ने मिलकर (3) Q. मछली पालन के लिए भारत का पहला रेडियो चैनल कहां शुरू किया गया। Ans. रामनाथपुरम जिले के पंबन शहर में (4) Q मछली पालन के लिए भारत का पहला रेडियो चैनल का क्या नाम है । Ans. कदल ओसइ FM 90.4 (5). Q न्यूजीलैंड में भारतीय मूल की पहली मंत्री कौन बनी। Ans. प्रियंका राधाकृष्णन (6) Q. किस राज्य सरकार ने किसानों की आय दोगुनी करने के लिए पहली कृषि निर्यात नीति की घोषणा की। And. उत्तर प्रदेश (7) Q किस देश में अंतरिक्ष युद्ध के लिए समर्पित एक स्पेस कमांड की स्थापना की । Ans. अमेरिका (8) Q उत्तरी रेलवे की पहली महिला ड्राइवर कौन थी। Ans. लक्ष्मी लकड़ा (9) Q पेरिस जलवायु समझौता से औपचारिक रूप से अलग होने वाला पहला देश कौन सा है । Ans. अमेरिका (10) Q किस बैंक ने 18 से 35 वर्ष के मिनेनीयल ग्राहकों के लिए भारत के पहले व्यापक बैंकिंग कार्यक्रम# मा
Comments
Post a Comment