31661 सहायक अध्यापक भर्ती। काउंसलिंग मे कौन कौन से डॉक्यूमेंट की जरूरत होगी।
सहायक अध्यापक भर्ती 31227 की काउंसलिंग के समय इन मुख्य डाक्यूमेंट की जरूरत होगी।
1. दो सादा लिफाफा
2. 6से अधिक फोटो साथ रखे
3. सहायक अध्यापक भर्ती 69000 भर्ती का रजिस्ट्रेशन फार्म
4. सहायक अध्यापक भर्ती 69000 भर्ती का आवेदन पत्र
5. हाई स्कूल अंक पत्र व प्रमाण पत्र
6 इंटरमीडिएट का अंक पत्र व प्रमाण पत्र
7 स्नातक के सभी अंक पत्र व प्रमाण पत्र
8. बी टी सी, बीएड / समकक्ष के सभी अंक पत्र व प्रमाण पत्र
9. टी ई टी / सी टी ई टी के प्रमाण पत्र
10. लिखित परीक्षा का प्रमाण पत्र
11. निवास प्रमाण पत्र (6माह से ज्यादा पुराना न हो)
12. जाति प्रमाण पत्र (6माह से ज्यादा पुराना न हो)
13. विशेष आरक्षण प्रमाण पत्र
14. 25-25 रुपये का डाक टिकट
15. अलग-अलग राजपत्रिक अधिकारियों द्वारा बनवाएं गए दो चरित्र प्रमाण पत्र
16. दो फोटो कॉपी समस्त डॉक्यूमेंट के साथ में
17. ₹100 का शपथ पत्र ( जो साथ मे भेज दिए है), विवाहित अभ्यर्थियों को अलग से एक शपथ पत्र देना होगा।
अभ्यर्थी को अपने सभी प्रमाणपत्रों के कम से कम तीन सेट बनाने होंगे। उनके मूल प्रमाणपत्र काउंसलिंग के समय ही जमा हो जाएंगे। इसके बाद फिर अभ्यर्थियों को बीआरसी से लेकर अन्य जगहों पर छायाप्रतियां देनी होगी।
नोट:-अन्य किसी डॉक्यूमेंट के लिए अपने अपने जिले का विज्ञापन अवश्य देखे।
Comments
Post a Comment