विज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न tet ,ctet में उपयोगी
विज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न
Q1. प्रतिरोध का मात्रक क्या है ।
Ans. ओम
Q2 . पोलियो किसके द्वारा फैलता है ।
Ans. वायरस से
Q3. . कार्य करने की दर को क्या कहते है ।
Ans. शक्ति या सामर्थ्य
Q4. जड़त्व का सर्वप्रथम नियम किसने दिया था ।
Ans. गैलीलियो ने
Q5. भूरा कोयला किसे कहा जाता है ।
Ans. लिग्नाइट को
Q6. लोलक को एक कंपन पूरा करने में लगने वाले समय को क्या कहा जाता है ।
Ans. आवर्तकाल
Q7. विद्युत धारा का मात्रक क्या होता है ।
Ans. एम्पियर
Q8 . एड्स वायरस की खोज किसने की थी ।
Ans. डॉ. माइकल गोलफेव ने
Q9. विद्युत परिपथ में विद्युत धारा की माप किसके द्वारा की जाती है ।
Ans. अमीटर
Q10. न्यूट्रॉन की खोज किसने की ।
Ans. चैडविक ने
Q11. प्रोटॉन की खोज किसने की।
Ans रदरफोर्ड
Q12. न्यूट्रॉन की खोज किसने की।
Ans. जे जे थॉमसन
Q13 हीरा क्या है ।
Ans. कार्बन का अपररूप
Q14. फलशर्करा किसे कहते हैं ।
Ans. फ्रक्टोज को
Q15. सर्वग्राही रक्त-समूह कौन सा होता है ।
Ans. AB
Q16. परमाणु सिद्धांत किसने दिया था ।
Ans. डाल्टन ने
Q17. रासायनिक ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में बदलना किसका कार्य है ।
Ans. प्राथमिक सेल का
Q18. मानव शरीर में कितनी मांस पेशियाँ होती हैं ।
Ans. लगभग 656
Q19. सभी जीव किस विशेष प्रकार के द्रव्य से बने होते हैं ।
Ans. प्रोटोप्लाज्म या जीवद्रव्य
Q20. मलेरिया किस परजीवी के माध्यम से फैलता है। Ans. प्लाज्मोडियम
Q21. सबसे बड़ा एककोशिकीय जीव कौन है ।
Ans. एसीटेबुलेरिया
Q22. पेचिस रोग किस सूक्ष्मजीव से फैलता है ।
Ans. एन्टअमीबा हिस्टोलिटिका
Q23. एकांक क्षेत्रफल में लगने वाले अभिलम्बवत बल को क्या कहते हैं ।
Ans. दाब
Q24. चीनी उद्योग में गन्ने के रस को रंगहीन करने के लिये किसका प्रयोग करते हैं ।
And. जंतु चारकोल
Q25. अनुप्रस्थ तरंगों में दो श्रृंगों के बीच की दूरी को क्या कहते हैं ।
Ans. तरंग दैर्घ्य
Q26. जब वस्तु अवतल दर्पण के फोकस व वर्कता केंद्र के बीच रखी हो तो प्रतिबिम्ब कैसा बनेगा ।
Ans. सीधा, वास्तविक व वस्तु से बड़ा
Q27. बैरोमीटर किस लिये प्रयोग किया जाता है ।
Ans. वायुमण्डलीय दाब मापने के लिये
Q28. कार्बन के एक अपररूप का नाम लिखो ।
Ans. हीरा
Q29. ध्वनि की चाल सबसे अधिक किसमें होती है ।
Ans. ठोस में
Q30. किसी एक ऐसे ठोस का नाम बताओ जिसे गर्म करने पर उसका आयतन बढ़ता हो ।
Ans. एल्युमिनियम
Q31. सूर्य का ताप किस यंत्र से मापा जा सकता है ।
Ans. उत्तापमापी से
Q32. . सूर्य से पृथ्वी तक गर्मी किस प्रकार आती है ।
Ans. विकिरण द्वारा
Q33. तबले में ध्वनि कैसे उत्पन्न होती है ।
Ans. आघात द्वारा
Q34. पृथ्वी पर सबसे तरल पदार्थ कौन सा है।
Ans ग्राफीन
Q35. दुनिया की सबसे नरम धातु कौन सी है।
Ans. सीजियम
Comments
Post a Comment