सभी परीक्षा में उपयोगी महत्वपूर्ण प्रश्न।

Q1 पुस्तक 'गुलामगिरी' किसके द्वारा लिखी गई । Ans. ज्योतिराव फुले Q2. चर्चित पुस्तक 'ए सेंचुरी इज नॉट एनफ' किसने लिखी है । Ans. सौरभ गांगुली Q3. Renegades Born in the USA पुस्तक के लेखक कौन हैं । Ans. Barack Obama and Bruce Springsteen Q4. पहले सर्च इंजन 'आर्ची' के संस्थापक कौन थे। Ans. एलन एम्टेज Q5. भारत व पाकिस्तान के बीच 1971 के युद्ध के दौरान भारत के रक्षा मंत्री कौन थे । Ans. बाबू जगजीवन राम Q6. मयूर सिंहासन (तख्ते-ताऊस) पर बैठने वाला अंतिम मुगल सम्राट कौन था। Ans. मुहम्मदशाह Q7. दक्षिण एशियाई खेल परिषद' का गठन किस वर्ष हुआ था। Ans. 1983 Q8. भारत ने ओलंपिक खेलों में सबसे पहले स्वर्ण पदक कब जीता। Ans. 1928 (हॉकी में) Q9. संविधान सभा की झंडा समिति के अध्यक्ष कौन थे। Ans. डॉ. राजेंद्र प्रसाद Q10. मौना लोआ' किस देश का एक सक्रिय ज्वालामुखी है । Ans. हवाई द्वीप का Q11. भारतीय लोक सेवा का जनक किसे कहा जाता है। Ans. लार्ड कार्नवालिस Q12. भारतीय संविधान में वर्तमान में कुल कितनी अनुसूचियां है । Ans. 12 अ